मुख्य समाचार
विशेष
स्वास्थ्य
विश्व भर में तंत्रिका सम्बन्धी विकारों (neurological disorder) की वजह से हर वर्ष 1.1 करोड़ लोगों की मौत हो जाती है, मगर इसके बावजूद, केवल 63 देशों में ही इस स्वास्थ्य चुनौती से निपटने के लिए एक राष्ट्रीय नीति मौजूद है.
फ़ोटो फ़ीचर
युद्ध और भुखमरी से त्रस्त ग़ाज़ावासियों के लिए, यूएन सहायता हुई तेज़
संयुक्त राष्ट्र ने, ग़ाज़ा में युद्धविराम से उत्पन्न अवसर का लाभ उठाते हुए, युद्ध और भुखमरी व अकाल से त्रस्त ग़ाज़ावासियों की सहायता के लिए प्रयास तेज़ कर दिए हैं.
ये भी ख़बरों में
आर्थिक विकास
संयुक्त राष्ट्र की एक शीर्ष व्यापार अधिकारी रिबेका ग्रीनस्पैन ने कहा है कि अगर दुनिया को एक विनाशकारी आयात शुल्क (Tariff) युद्ध से बचना है, तो मौजूदा नियम-आधारित अन्तरराष्ट्रीय व्यापार प्रणाली पर नियंत्रण बनाए रखना एक ज़रूरी चुनौती है.
एसडीजी
गोवा में हुए अन्तरराष्ट्रीय पर्पल फ़ेस्ट 2025 में विकलांगजन के समावेशन की चर्चा, नीतियों से आगे बढ़कर सीधे आपदा क्षेत्रों तक पहुँची. वहीं, जहाँ कुछ सेकंड जीवन और मृत्यु के बीच का अन्तर तय कर देते हैं. मूल प्रश्न स्पष्ट था - आपदा के समय विकलांगजन की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाए ताकि कोई भी पीछे नहीं छूट जाए.